नवविवाहिता ने मायके में फंदा लगा की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ससुराल से आने के बाद मायके में ही रहने लगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 6:54 PM

मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना स्थित अपने मायके में ही रविवार को नवविवाहिता 25 वर्षीय आरती शर्मा ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव पंखा से लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि सुतुरखाना निवासी कपिल शर्मा की पुत्री आरती शर्मा की शादी चार माह पूर्व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूआबाग निवासी देवेंद्र शर्मा के पुत्र प्राइवेट बिजली मिस्त्री आशीष शर्मा के साथ हुई थी. वह ससुराल से आने के बाद मायके में ही रहने लगी थी. रविवार की सुबह काफी देर तक जब आरती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद आरती के भाई अजीत ने खिड़की से कमरे में झांका तो आरती पंखा से लटकी हुई थी. आरती की मां मीरा देवी ने बताया कि ससुराल वाले ने आरती को कोई दवा खिला दिए जाने के कारण आरती मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगी थी. सावन में आरती ससुराल से मायके आयी थी. जिसके बाद उसका पति विदा करा आरती को नहीं ले गया. दामाद कहता था कि आरती अपने मायके में ही रहेगी यहां नहीं आयेगी. जिसके कारण आरती तनाव में रहने लगी थी. शनिवार की रात भी आरती की आशीष से हुई थी और रविवार की सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला.

कहते है थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि युवती ने घर में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर लिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version