गंगा के डूबे युवक के नहीं मिलने पर परिजनों ने एनएच-80 को दो घंटे तक किया जाम
जाम कर रहे लोगों ने बताया कि अभिषेक का गंगा में डूबा हुआ तीन दिन बीत गया है.
– आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया युवक को ढूढ़ने में खानापूर्ति का आरोप मुंगेर ———————– छठ पर्व के दौरान गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक अभिषेक के नहीं मिलने पर रविवार को परिजनों एवं ग्रामीणों ने एक बार फिर मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 को लालखां चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशितों ने प्रशासन पर युवक को गंगा में ढूढ़ने के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया. इधर सफियासराय थाना पुलिस के हस्तक्षेप से दो घंटे बाद जाम को खत्म कराया गया. बताया जाता है कि 8 नवंबर को छठ पर्व के दौरान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी अभिषेक कुमार हेरूदियारा डकरा घाट में डूब गया था. जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चला है. जिससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने लालखां चौक के समीप रविवार को अपराह्न 12 बजे एनएच-80 को जाम कर दिया गया. जिसके कारण इस मार्ग में आवागमन ठप हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि अभिषेक का गंगा में डूबा हुआ तीन दिन बीत गया है. लेकिन उसकी बरामदगी नहीं हो पायी है. क्योंकि गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम सही तरीके से उसकी तालाश नहीं कर रही है. प्रशासन सही तरीके से अभिषेक की खोज करें, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. इधर जाम के कारण एनएच-80 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर सूचना पर पहुंची सफियासराय थाना पुलिस ने आक्रोशित को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. सफियासराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमंता ने बताया कि गंगा में डूबे युवक के नहीं मिलने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था. समझा-बुझा कर जाम को समाप्त करा दिया गया. एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम लगातार गंगा में युवक की खोज के कार्य में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है