12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएम कर्मियों ने डीपीएम कार्यालय का किया घेराव

एनएचएम कर्मियों ने डीपीएम कार्यालय का किया घेराव

फेस अटेंडेंस के विरोध में दूसरे दिन भी एनएचएम कर्मियों ने डीपीएम कार्यालय का किया घेराव

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 4. डीपीएम कार्यालय का घेराव करते एनएचएम कर्मी

प्रतिनिधि, मुंगेर

फेस अटेंडेंस के विरोध में 5 जुलाई से आंदोलन कर रहे जिले में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार को भी जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जहां एनएचएम कर्मियों ने फेस अटेंडेंस सहित एक समान वेतन की मांग को लेकर नारे लगाये. साथ ही डीपीएम कार्यालय का घेराव किया. इधर एनएचएम कर्मियों के आंदोलन के कारण जिले में कई स्वास्थ्य सेवायें ठप हो गयी है.

एनएचएम कर्मी विनिता कुमारी, दीपा, बुसरा, चांदनी कुमारी, मधु प्रिया, कोमल राज, स्वाति, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, अलका कुमारी, अनिशा कुमारी, दीपिका कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एफआरएएस पोर्टल पर चेहरे से उपस्थिति दर्ज किये जाने की अनिवार्यता कर दी गयी है. जिसे लेकर जिले में कार्यरत एनएचएम कर्मियों द्वारा 5 जुलाई से ही विरोध शुरू करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके तहत एनएचएम कर्मियों द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही अपने मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि फेस अटेडेंस सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर लागू होना चाहिये, न की केवल संविदा कर्मियों पर. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी कई मुश्किलों का सामना करते हुए दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को चला रहे हैं. ऐसे में दियारा क्षेत्र में नेटवर्क परेशानी से उनको फेस अटेडेंस बनाना मुश्किल होगा. इसके अतिरिक्त उनके प्रमुख मांगों में सामान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने, सभी एनएचएम कर्मियों को नियमित करने आदि शामिल है.

एनएचएम कर्मियों के विरोध से ठप पड़े कई स्वास्थ्य कार्यक्रम

फेस अटेंडेस के विरोध में 5 जुलाई से ही चल रहे एनएचएम कर्मियों के आंदोलन और हड़ताल के कारण जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कई स्वास्थ्य कार्यक्रम लगभग ठप पड़ गये हैं. हड़ताल के कारण जिले में मंगलवार को लगभग सभी एचडब्लूसी तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनसी जांच शिविर का आयोजन नहीं हो पाया. जबकि हड़ताल के कारण टीकाकरण कार्यक्रम भी प्रभावित हो गया है. जिसका संचालन भी प्रखंडों में एनएचएम कर्मियों द्वारा ही किया जाता है. इधर हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवायें ठप होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें