फेंस अटेंडेस के विरोध में एनएचएम कर्मियों ने किया सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव

हड़ताली संविदा एएनएम और एनएचएम कर्मी द्वारा अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति और सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:49 PM

मुंगेर. हड़ताली संविदा एएनएम और एनएचएम कर्मी द्वारा अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति और सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता बिहार संविदा एएनएम-एनएचएम संघर्ष मोर्चा की जिला संयोजक सोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष अन्नू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. संयोजक ने बताया कि समान काम के बदले समान वेतन, अविलंब एफआरएसए काला कानून रद्द करने, सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर 5 जुलाई से सभी एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तबतक सभी कर्मी कार्य बहिष्कार करते हुए अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. मांग पूरी नहीं होने पर 23 जुलाई को विधान सभा घेराव के लिया बाध्य होंगे. इस दौरान गीता देवी, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, गोपगुट के अध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला सचिव जितेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इनके मांगों को जायज बताया. मौके पर निहारिका कुमारी, रजनीकुमारी, रूपा कुमारी, कंचनकुमारी, रंजू कुमारी, निशा कुमारी, स्वेता कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version