23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा ली जा रही है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा ली जा रही है. इसके दूसरे दिन की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 16,587 परीक्षार्थियों में 16,331 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 256 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान कुल 9 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि दूसरे दिन एमजेसी विषयों की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा हुई. इसमें कुल 8,209 परीक्षार्थियों में 8,080 उपस्थित तथा 129 अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली की परीक्षा के दौरान आरएस कॉलेज, तारापुर, आरडी कॉलेज, शेखपुरा तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, संस्कृत की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 8,378 परीक्षार्थियों में 8,251 उपस्थित तथा 127 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया तथा आरएस कॉलेज तारापुर से एक-एक और बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से 4 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन अवकाश के बाद 20 अगस्त को तीसरे दिन की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, गणित, कॉमर्स, भूगोल, एचआरएम, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल एआइएच एंड कल्चर, अंग्रेजी, हिंदी, होम साइंस, फिलॉस्फी, गांधी विचार, बंग्ला की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें