मुंगेर / जमालपुर. रेलवे ने राजगीर से जमालपुर-मुंगेर होते हुए खगड़िया के लिए आगामी नौ सितंबर सोमवार से सीधी ट्रेन चलने को हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही इस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव लगातार इस रूट में ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे. ट्रेन के परिचालन से मुंगेर व जमालपुर के यात्रियों को सफर में काफी सहायता मिलेगी. बताया गया कि 03266/03265 अप/डाउन राजगीर खगड़िया राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन ट्रेन ऑन डिमांड के रूप में किया जायेगा. यह ट्रेन राजगीर से खगड़िया के बीच दैनिक रूप से 9 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 114 ट्रिप चलेगी. जबकि खगड़िया से राजगीर के लिए भी यह ट्रेन 114 ट्रिप चलेगी. इस ट्रेन में राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के रैक का इस्तेमाल किया जायेगा तथा इसमें वह सारी सुविधा होगी जो बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को मिलती है. इसके साथ ही यह ट्रेन बख्तियारपुर होकर नहीं बल्कि तिलैया नवादा होकर खगड़िया पहुंचेगी.
स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी
बताया गया कि 03266 डाउन राजगीर- खगड़िया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित अवधि के लिए प्रातः 6:10 बजे राजगीर से गंतव्य के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन सुबह 6:30 नातेश्वर पहुंचेगी. जहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन 7:15 बजे तिलैया, 8:03 बजे नवादा, 8 :28 बजे बारिश अलीगंज, 9:00 बजे शेखपुरा, 10:10 बजे किऊल, 10:35 बजे अभयपुर, 11:20 बजे जमालपुर और 11:50 बजे मुंगेर रुकने के बाद अपराह्न 13:00 बजे खगड़िया पहुंच जायेगी. जबकि खगड़िया से यह ट्रेन अपराह्न 14:00 बजे राजगीर के लिए रवाना होगी और 14:55 बजे मुंगेर तथा 15:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन 16:00 अभयपुर, 16:50 बजे किऊल, 17:25 बजे शेखपुरा, 18:00 बजे वारसलीगंज, 18:33 बजे नवादा, संध्या 19 बजे तिलैया, रात्रि 20:20 बजे नातेश्वर तथा रात्रि 21:25 बजे राजगीर पहुंच जायेगी.
ट्रेन चलने की घोषणा से यात्रियों में हर्ष
लगभग दो दशक पहले भी राजगीर से हावड़ा के लिए एक डायरेक्ट ट्रेन जमालपुर होते हुए गुजरती थी. जो बख्तियारपुर, मोकामा होकर यहां पहुंचती थी. इस बार यह ट्रेन नवादा, शेखपुरा के रास्ते जमालपुर होते हुए खगड़िया तक जायेगी. इस ट्रेन के चलने की खबर से रेल नगरी जमालपुर और योग नगरी मुंगेर के इस क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
पांच घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची फरक्का एक्सप्रेस, यात्री रहे परेशान
जमालपुर. अपने निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे विलंब से शुक्रवार को 13413 अप बालूर मठ बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर पहुंची. इसके कारण स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे है. यह ट्रेन सुबह 5:58 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे से लगभग डेढ़ घंटे लेट सुबह 8:05 बजे जमालपुर पहुंची. 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भी लेट से जमालपुर पहुंची थी. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस सवा घंटा विलंब से जमालपुर आयी. इसके विपरीत 13141 अप बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:00 बजे के बजे लगभग 15 मिनट पहले 11:45 बजे ही जमालपुर पहुंच गयी थी. हालांकि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 12:10 बजे ही आगे के लिए रवाना हुई. 03673 अप मानसी जमालपुर पैसेंजर ट्रेन एक घंटे लेट 13:25 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 12:25 बजे है. इसके अलावा 03405 अप भागलपुर जमालपुर डेमू ट्रेन भी एक घंटे लेट चली. इस ट्रेन के जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 13:55 बजे है. यह ट्रेन 14:54 बजे जमालपुर आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है