नीतीश सरकार करती है न्याय के साथ विकास का वादा – रविंद्र
जनता को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित नहीं किया जा सकता
मुंगेर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी वर्ष 2005 से जिस प्रकार से बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं. उसका कोई दूसरा मिसाल देशभर में नहीं है. पिछले 19 वर्षों में आधारभूत संरचना के निर्माण और विस्तार से बिहार का जन-जन वाकिफ है. नीतीश सरकार न्याय के साथ विकास का वादा करती है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान परिषद रविंद्र प्रसाद सिंह ने जमालपुर प्रखंड के इंद्ररुख पश्चिमी पंचायत में जदयू के पंचायत समिति कार्यकर्ताओं के साथ संगठन पर चर्चा के दौरान कहा. जहां उनके साथ प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह भी थे. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की बिजली, पानी, सड़क, पुल, नाली-गली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में जो काम हो रहे हैं. उसे सभी भली-भांति परिचित है. आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काम के साथ जनकल्याण की सैकड़ो योजनाएं चलाई जा रही हैं. बहुत से लोग इसका लाभ ले रहे हैं, मगर वह यह भी नहीं जानते यह काम मुख्यमंत्री द्वारा संचालित है. पार्टी को अपने सबसे पहले जमीनी इकाई को मजबूत करने की आवश्यकता है. जबतक पंचायत स्तर पर पार्टी की कमेटी मजबूत नहीं होगी, तबतक बिहार के जनमानस से संपर्क एवं कार्यों का प्रचार और जनता को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित नहीं किया जा सकता. पार्टी के जिला स्तर के नेताओं को अपने-अपने पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर इस काम को करना चाहिए और इसी माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. आने वाले समय में 2025 चुनाव का आधार भी होगा. जिससे की 2025 में एनडीए 225 के लक्ष्य को पूरा कर सकेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, महापौर कुमकुम देवी, मनोज बिंद, कुंदन सिंह, गोपाल शरण सिंह, मनोज हिमांशु, कृष्ण मुरारी सिंह, कुंदन मंडल, नवीन सिंह, मुनीलाल मंडल, विमलेंदु राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है