Loading election data...

नीतीश का शासन-प्रशासन जनता के लिए बना अभिशाप : सपा

समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती शहीद स्मारक भवन में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:57 PM

मुंगेर. समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती शहीद स्मारक भवन में मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. उपस्थित सपाइयों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं जनहित में संघर्ष का संकल्प लिया. जिसकी शुरूआत 30 नंवबर को कासिम बाजार थाना के घेराव से की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवाद के अग्रदूत धरतीपुत्र मुलायम आम अवाम के इकलौते नायक थे. जिसने देश की एकता, अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए कभी कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले की स्थिति भयावह है. नीतीश कुमार का शासन-प्रशासन जनता के लिए अभिशाप बन गया है. सांसद-विधायक के सह पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित जनता का पक्ष सुनने के लिए तैयार नहीं है. ऐसी परिस्थितियों में हम सपाई जिले की बदतर व्यवस्था के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे. यही हमारे नेता को हम सपाईयों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि जिले का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है. समाहरणालय, अंचल कार्यालय व थाने में आम जनता का शोषण हो रहा है. आला अधिकारी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसी स्थिति में आंदोलन ही आम आदमी के लिए एक मात्र रास्ता है. मौके पर दर्जन भर युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहणकिया. जयंती पर कासिम बाजार थाना के कार्यप्रणाली से त्रस्त जनता के सवाल को लेकर 30 नवंबर को थाने का घेराव कर गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया है. मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव अशोक भारत, मिथिलेश यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष रंजना अराफात, गणेश पोद्दार, मो. आजम, अमरशक्ति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version