धरहरा मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों ने काला बिल्ला लगाकर दिया धरना, प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा में सरपंच पुत्र हत्या मामले में एक माह बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों ने काला बिल्ला लगाकर धरना दिया. इसमें सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण, पूर्व प्रखंड प्रमुख फूला देवी, उपप्रमुख नीरज कुमार, हेमजापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार, सरपंच निरंजन तांती आदि ने काला बिल्ला लगाकर धरना दिया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुद्धि के हत्या के एक माह बीत बाद भी मामले का उद्भेदन न होना और हत्यारे की गिरफ्तारी न हो पाना दोनों धरहरा पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है. जिस प्रकार से 21 जुलाई को सरपंच पुत्र की अपराधियों ने हत्या कर उसके घर के पीछे पेड़ पर लटका दिया था. वह धरहरा पुलिस के लिए अपराधियों की ओर से खुली चुनौती है. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए अपराधियों के गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है