मतगणना कार्य के दौरान नहीं हो किसी प्रकार की चूक, रखेंगे विशेष ध्यान: निर्वाची पदाधिकारी
आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सही रूप से संचालन को लेकर शनिवार को संग्राहालय सभागार में ब्रीफिंग
प्रतिनिधि, मुंगेर. आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सही रूप से संचालन को लेकर शनिवार को संग्राहालय सभागार में ब्रीफिंग बैठक हुई. इसमें मतगणना कार्य में लगाये गये दंडाधिकारी, पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया. अध्यक्षता कर रहे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने उनके कर्तव्यों की जानकारी दी. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त निखिल धनराज, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने उपस्थित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना कार्य के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही अथवा चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे. ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो सके. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी सरल व्यवहार रखना है, ताकि उनके स्तर से भी कोई आरोप- प्रत्यारोप की बात न निकले. उन्होंने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, मोकामा और बाढ़ के लिए अलग-अलग कमरों में छह मतगणना कक्ष बनाया गया है. इसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक व मतगणना पर्यवेक्षकों के साथ मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. मतगणना कार्य सुचारू व सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करने के लिए दंडाधिकारियों, पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी 4 जून की सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंच जायेंगे तथा आवंटित कार्यस्थल पर अपना-अपना स्थान ग्रहण कर अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में भी किसी तरह की कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखें और बिना जांच अथवा फ्रिस्किंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है