12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबे अभिषेक का दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा गंगा घाट पर छठ पूजा की सुबह शुक्रवार को अर्घ देने के बाद नहाने के दौरान डूबे 20 वर्षीय अभिषेक की तलाश शनिवार को भी होती रही.

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा गंगा घाट पर छठ पूजा की सुबह शुक्रवार को अर्घ देने के बाद नहाने के दौरान डूबे 20 वर्षीय अभिषेक की तलाश शनिवार को भी होती रही. अभिषेक की तलाश में गंगा में खोजबीन कर रहे गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोताखोरों द्वारा मोटर वोट की सहायता से शनिवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हेरूदियारा से लेकर सोझी घाट तक डूबे युवक की खोजबीन की गयी. लेकिन डूबे युवक का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. गोताखोर जितेंद्र साहनी ने बताया कि शनिवार को हेरूदियारा से सोझी घाट तक शुक्रवार को डूबे युवक की खोज की गयी. लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. इसके अलावे बुधवार को फरदा में डूबे युवक का भी शनिवार तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह छठ पर्व पर अर्घ के पश्चात लाल खां चौक हसनगंज निवासी संजय यादव का पुत्र 20 वर्षीय अभिषेक कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें