26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जुलाई से छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन, कई कॉलेजों के वेबसाइट पड़े हैं बंद

चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर ही दिया गया है मतदाता सूची अपलोड करने का निर्देश

– चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर ही दिया गया है मतदाता सूची अपलोड करने का निर्देश

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जहां 22 जुलाई को मतदाता सूची प्रकाशित कर दिया गया है. वहीं 30 जुलाई से उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू होगा. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को मतदाता सूची अपने-अपने महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन एमयू के कई कॉलेजों के वेबसाइट ही इन दिनों बंद पड़े हैं. ऐसे में छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवारों और मतदाता विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 22 जुलाई को ही मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुये सभी कॉलेजों को अपने-अपने मतदाता विद्यार्थियों की सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, ताकि चुनाव के उम्मीदवार मतदाता सूची वेबसाइट से डाउनलोड कर सकें. साथ ही मतदाता विद्यार्थी, यदि अपने नाम या अन्य सूचना में त्रुटि हो तो उसे महाविद्यालय से ठीक करा सकें. हलांकि विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी 20 पीजी विभागों के सत्र 2023-25 के विद्यार्थी मतदाता सूची को वेबसाइट पर 22 जुलाई को ही अपलोड कर दिया गया है. जिसके साथ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र तथा शपथ पत्र के साथ चुनाव का गाइडलाइन भी अपलोड कर दिया गया है.

कई कॉलेजों के वेबसाइट लंबे समय से हैं बंद

वैसे तो एमयू का ऑफिशियल वेबसाइट पिछले 6 साल से बदहाल स्थिति में चल रहा है. जबकि बीते साल विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक कॉलेज से 10-10 लाख रूपये की राशि लेकर कॉलेजों का नया वेबसाइट बनाया गया. बावजूद कई कॉलेजों के वेबसाइट बंद पड़े हैं. इसमें एमयू मुख्यालय स्थिति एकमात्र महिला महाविद्यालय बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, आरएस कॉलेज, तारापुर, केएसएस कॉलेज, लखीसराय, केकेएम कॉलेज, जमुई तथा आरडी कॉलेज, शेखपुरा शामिल है. जिसका नाम तो विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड अंगीभूत कॉलेजों की सूची में है, लेकिन इन कॉलेजों के वेबसाइट का लिंक बंद पड़ा है. ऐसे में अब छात्र संघ चुनाव के दौरान उम्मीदवार और छात्र मतदाताओं को मतदाता सूची प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कहते हैं छात्र संघ चुनाव के संयोजक

छात्र संघ चुनाव कमेटी के संयोजक सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन सभी कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है, यदि किसी कॉलेज के वेबसाइट में तकनीकी परेशानी है तो उन कॉलेजों को अपने सूचना पट पर मतदाता सूची अपलोड करने तथा कार्यालय से मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें