श्यामसुंदर हत्याकांड : दो दिन बाद भी नहीं हुई एक भी आरोपित की गिरफ्तारी

तारापुर में कई किसानों की हो चुकी है हत्या, आज तक खुलासा नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:01 PM

तारापुर. हरपुर थाना क्षेत्र के बेलबिहमा गांव में रविवार की रात घर के दलान में सोयी अवस्था में किसान श्यामसुंदर यादव की अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र कुंंदन कुमार के बयान पर थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. लेकिन हत्या के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि परिवार में इस हत्या के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है. मृतक किसान के पुत्र कुंदन कुमार ने पिता की हत्या को लेकर लिखित आवेदन हरपुर थाने में दिया है. इसमें बेलबिहमा गांव के ही दो लोगों को नामजद किया गया है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया है. उसने यह भी कहा कि नामजद लगातार उसके पिता को जान मारने की धमकी दे रहा था. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शीघ्र ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

बेलबिहमा में हो चुकी है कई किसानों की हत्या

जाप के नेता कर्मवीर भारती, बेलाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मवीर पासवान ने बताया कि गांव में श्यामसुंदर यादव की अपराधियों ने हत्या कर दी. इससे पहले भी यहां के कई किसानों हत्या हो चुकी है. इसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पायी है. 2004 में गोंगू मंडल की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया गयाथा. वर्ष 2012 में जमीन विवाद में मुंगेर न्यायालय में चल रहे केस में तारीख करने गये रतन मंडल मुंगेर से ही रहस्यमय तरीके से लापता है. वर्ष 2018 में घर से सटे खेत में लगे मचान पर सो रहे कालीचरण मंडल की हत्या धारदार हथियार से वार कर कर दी गयी थी. इसका भी आज तक उद्भेदन नहीं हो सका है. ग्रामीण ऐसी हत्या से दहशत में हैं. पुलिस को अविलंब इन हत्याकांडों पर से पर्दा उठाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version