मुर्गियाचक की घटना में गोलीबारी व हंगामा का मामला पुलिस जांच में नहीं हुआ साबित
पुलिस जांच में नहीं हुआ साबित
प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के मुर्गियाचक खरादी गली में गुरुवार की रात गोलीबारी व हंगामा का मामला पुलिस जांच में गलत निकला और इस मामले में एक पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन पर पूरबसराय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अनुसार जांच के दौरान यह साबित नहीं हो पाया कि कुछ लोगों द्वारा स्थानीय निवासी साजिद हसन को खींच कर ले जाया जा रहा था और मुहल्ले के लोगों ने उसे छुड़ाया. वैसे इस मामले में एक युवक को शराब के नशे में पकड़ा गया था. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था. विदित हो कि दिलावरपुर खरादी गली निवासी साजिद हसन ने मो. रियाज खान, मो. अलाउद्दीन उर्फ टिंकू, सनौवर खान सहित अन्य के खिलाफ पूरबसराय थाना में लिखित शिकायत किया था कि हथियार के बल पर उसे रोका गया और गाली-गलौज किया गया. उसने मारपीट व गोलीबारी करने की बात आवेदन में लिखा था. लेकिन जब पूरबसराय थाना पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला सही साबित नहीं हुआ. पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन में जो भी आरोप लगाया गया था. वह पूरी तरह से गलत था. कुछ लोगों को गलत तरीके से फंसाने की मंशा से आवेदन दिया गया था. जांच में घटनास्थल पर भी लोगों ने मारपीट व गोलीबारी से इंकार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है