13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को नोटिस, होगी कार्रवाई

जमालपुर प्रखंड की सभी 10 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाईजी) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना (एमएमजीएवाई) के तहत राशि भुगतान हो जाने के बावजूद अबतक आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर प्रखंड की सभी 10 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाईजी) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना (एमएमजीएवाई) के तहत राशि भुगतान हो जाने के बावजूद अबतक आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है.

पीएमएवाइजी 61 लाभुकों ने आवास नहीं किया पूर्ण, जारी की गयी नोटिस

प्रखंड में ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराने के लिए दो योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें पीएमएवाइजी ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2015 से 2021 तक के लाभुकों की संख्या 1993 है. जिनमें से 61 लाभुकों ने अबतक अपना आवास पूरा नहीं किया है. जबकि बांक पंचायत में कुल स्वीकृत लाभुक 127 में से चार ने अबतक अपना आवास पूरा नहीं किया है. इंदरुख पश्चिमी पंचायत के 249 लाभुकों में से 9, इंदरुख पूर्वी पंचायत के 201 लाभुकों में से 8, इटहरी पंचायत के 451 लाभुकों में से 15 और पड़हम पंचायत के 192 लाभुकों में से 8 ने अपना आवास पूरा नहीं किया है. इसी प्रकार पाटम पूर्वी पंचायत के 96 लाभुकों में से एक और पाटम पश्चिमी पंचायत के 101 लाभुकों में से दो, रामनगर पंचायत के 95 लाभुकों में से 4, रामपुर कला पंचायत के 116 लाभुकों में से 3 और सिंघिया पंचायत के 365 लाभुकों में से 7 ने अबतक राशि प्राप्त करने के बावजूद अपना मकान नहीं बनाया है. इस प्रकार प्रखंड के कुल 1993 लाभुकों में से 1932 ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है. परंतु 61 लाभुकों ने आवास पूरा नहीं कर पाया है. इन लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी कर हिदायत दी गई है कि शीघ्र आवास निर्माण का कार्य पूण कर लें.

एमएमजीएवाई में 264 लाभुकों में से 100 लाभुकों ने नहीं बनाया आवास

इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जमालपुर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 264 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि का आवंटन किया गया. जिनमें से 164 लाभुकों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया. परंतु 100 लाभुकों का आवास अबतक अपूर्ण है. जबकि इस योजना के तहत लाभों की संख्या 264 है. जिनमें से 164 ने ही अबतक अपना आवास पूरा किया है. शेष एक सौ लाभुकों के आवास अबतक पूर्ण नहीं हो पाए हैं. जानकारी के अनुसार बांक पंचायत के 20 लाभुक में से 11 लाभुक ने अबतक अपना आवास पूरा नहीं किया है. इसी प्रकार इंदरुख पश्चिमी पंचायत के 16 लाभुकों में से 6 और इंदरुख पूर्वी पंचायत के 30 लाभुकों में से 4, इटहरी पंचायत के 22 में से 15, पड़हम पंचायत के 34 में से 14, पाटम पूर्वी के 32 में से 7 ने और पाटम पश्चिमी पंचायत के 30 में से 4 ने अपना आवास पूरा नहीं किया है. रामनगर पंचायत के 24 में से 8, रामपुर कला पंचायत के 18 में से 10 और सिंघिया पंचायत के 38 में से 21 ने अबतक अपना आवास पूरा नहीं किया है.

कहते हैं अधिकारी

बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत राशि प्राप्त करने के बावजूद जिन लाभुकों द्वारा आवास पूरा नहीं किया गया है. उनके विरुद्ध दूसरा नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें