नाले पर से दुकान हटाने के लिए 79 चिह्नित लोगों को नोटिस

नप प्रशासन गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:53 PM

जमालपुर. क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद प्रबंधन ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. पहले चरण में नाले पर से अतिक्रमण हटाने के लिए परिषद की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस भी किया गया है. इसके बावजूद नालों पर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हट पा रहा है. जानकारी के अनुसार, नाले पर से अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद प्रबंधन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है. जिसने पहले चरण में सदर बाजार क्षेत्र में नाले पर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की है. इसके तहत अबतक 79 चिह्नित लोगों को नोटिस किया गया है. कहा गया है कि वे लोग नाले पर से अपनी दुकान हटा लें. अन्यथा 20 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा. परिषद द्वारा इस प्रकार का नोटिस जारी किये जाने से इसका आंशिक असर पड़ा है. फिर भी शहर में सैकड़ों ऐसे दुकानदार हैं, जो नाले पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं. इन लोगों पर नोटिस का कोई असर नहीं देखा गया है. जबकि परिषद की टीम द्वारा लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित करने का सिलसिला जारी है. दूसरी तरफ अतिक्रमण के कारण शहरवासी परेशान हैं और सदर बाजार का पूरा क्षेत्र अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है और दस मिनट का रास्ता तय करने में आधा घंटा का समय लग जाता है. ऐसे में शहरवासी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि नप प्रबंधन की ओर से टीम का गठन कर नाले पर से अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है और उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. स्वाधीनता दिवस समारोह समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version