21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अस्थायी प्रमोशन की अधिसूचना सार्वजनिक

12 फरवरी से ही दी गयी है अस्थायी प्रोन्नति

12 फरवरी से ही दी गयी है अस्थायी प्रोन्नति, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी माह में ही अपने 83 शिक्षकेत्तर कर्मियों को दिये गये अस्थायी प्रमोशन की अधिसूचना को सार्वजनिक कर दिया गया है. इसमें 23 कर्मियों को निम्न वर्गीय लिपिक, 2 कर्मियों को प्रशाखा पदाधिकारी, 29 कर्मियों को उच्च वर्गीय लिपिक तथा 29 कर्मियों को प्रधान लिपिक के पद पर अस्थायी प्रोन्नति दी गयी है. एमयू द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मियों के अस्थायी प्रमोशन को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल सचिवालय बिहार के अधिसूचना संख्या बीएसयू-41/2023-429/ दिनांक 4 मार्च 2014 द्वारा गठित परिनियम में निहित शक्तियों के अधीन शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रोन्नति के निमित्त पद सोपान के आधार पर एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के राजकीय संकल्प संख्या- 19300 द्वारा निर्दिष्ट नियमावली अस्थायी स्थानापन्न व्यवस्था नियमावली 2023 द्वारा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मियों को प्रोन्नति के पदानुक्रम में विहित वेतनमान के साथ उच्चतर पद का प्रभार देने को लेकर अस्थायी प्रोन्नति दी गयी है. जिसमें अधिसूचना के अनुसार उक्त कर्मियों को उनके नाम के आगे लिखे पद पर अस्थायी प्रोन्नति दी गयी है. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा 23 कर्मियों को निम्न वर्गीय लिपिक, 2 कर्मियों को प्रशाखा पदाधिकारी, 29 कर्मियों को उच्च वर्गीय लिपिक तथा 29 कर्मियों को प्रधान लिपिक के पद पर अस्थायी प्रोन्नति दी गयी है.

पूर्व में स्थायी प्रमोशन वाले कर्मियों को भी दिया गया अस्थायी प्रोन्नति

बता दें कि एमयू द्वारा जिन 83 कर्मियों को अस्थायी प्रमोशन दिया गया है. उसमें 22 ऐसे कर्मी भी शामिल हैं. जिसे विश्वविद्यालय द्वारा दक्षता परीक्षा में सफल होने के बाद स्थायी प्रमोशन भी दिया गया था. हालांकि, उस समय तत्कालीन कुलसचिव प्रो. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा द्वारा प्रमोशन की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय द्वारा सरकार के निर्देशानुसार अस्थायी प्रमोशन देने के दौरान स्थायी प्रमोशन पाने वाले 22 कर्मियों को भी अस्थायी प्रमोशन दे दिया गया है.

कहते हैं अधिकारी

कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि कर्मियों के अस्थायी प्रमोशन की अधिसूचना को सार्वजनिक कर दिया गया है. जिसकी अधिसूचना सभी कॉलेजों को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें