अब जिले के हाईवे पर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, बरतें सावधानी

हाइवे पेट्रोलिंग वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:21 PM

हाइवे पेट्रोलिंग वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण मुंगेर. पुलिस मुख्यालय से मुंगेर जिले को दो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मिला है. जिस पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान दोनों वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कुल छह वाहनों का ऑन लाइन चालान काटा. यातायात डीएसपी प्रभात रंजन, ट्रैफिक थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. दोनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर हेरूदियारा के समीप बुला कर बताया गया कि इस वाहन पर मौजूद मशीनरी से किस तरह चालान काटा जाता है. इस दौरान वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रायल के तौर पर ऑटोमेटिक चालान काटा गया. इस दौरा ओवर स्पीड दो चार चक्का वाहन और चार बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल चालक का ऑनलाइन चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि हाईवे पर यह पेट्रोलिंग गाड़ी ऑटोमेटिक चालान कहीं भी काट सकती है. इसलिए आम जनता से अपील है कि जब भी हाईवे पर वाहन का परिचालन करें तो ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट या ट्रिपल लोडिंग सहित अन्य यातायात नियम तोड़ने से बचे. नहीं तो आपका ऑटोमेटिक चालान कटेगा और आपके मोबाइल पर जुर्माना भरने के लिए मैसेज ऑटोमेटिक चला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version