एमयू के पांच बीएड कॉलेजों के लिये चयनित 127 अभ्यार्थियों में अबतक 43 ने कराया काउंसेलिंग, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में पांच बीएड कॉलेजों के लिये चयनित सीईटी बीएड के 127 अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 25 सितंबर से चल रही है. काउंसेलिंग की अंतिम तिथि को अब 30 सितंबर तक के लिये बढ़ा दिया गया है. वहीं अबतक एमयू के पांच बीएड कॉलेजों के लिये कुल 43 अभ्यार्थियों ने काउंसेलिंग कराया है. परीक्षा नियंत्रक सह मुंगेर के सीईटी बीएड नोडल प्रो. अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों के लिये चयनित 127 अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 25 सितंबर से की जा रही है. जिसके लिये पूर्व में 28 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था. वहीं अब काउंसेलिंग की तिथि को 30 सितंबर तक के लिये विस्तारित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अबतक एमयू के पांच बीएड कॉलेज रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय, साईं टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ओनमा, शेखपुरा, बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया तथा जमुई बीएड कॉलेज, कटौना जमुई के लिये कुल 43 विद्यार्थियों ने काउंसेलिंग कराया है. इसमें 25 सितंबर को 3, 26 सितंबर को 10, 27 सितंबर को 10 तथा 28 सितंबर को 20 अभ्यार्थियों ने काउंसेलिंग कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है