एमयू में अब कंप्यूटर से ही होगी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन, डिजिलॉकर पर मिलेंगे सभी सर्टिफिकेट

मुंगेर विश्वविद्यालय में अब नामांकन की तरह परीक्षाएं भी पूरी तरह डिजिटल हो जायेगी. इसमें परीक्षा के बाद अब विद्यार्थियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कंप्यूटर से ही होगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:44 PM

राजभवन से चयनित कर्नाटक की एजेंसी बीईसीआइएल के साथ एमयू के अधिकारियों ने बुधवार को की बैठक, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में अब नामांकन की तरह परीक्षाएं भी पूरी तरह डिजिटल हो जायेगी. इसमें परीक्षा के बाद अब विद्यार्थियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कंप्यूटर से ही होगा, जबकि विद्यार्थियों को सभी सर्टिफिकेट व अंकपत्र परीक्षा के बाद ऑनलाइन डिजिलॉकर पर ही मिलेंगे. इसे लेकर राजभवन के निर्देश पर तैयारी भी आरंभ हो चुकी है. इसके लिये राजभवन से चयनित कर्नाटक की एजेंसी बीईसीआइएल के साथ सिंडिकेट सभागार में डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में एमयू के अधिकारियों ने बैठक की. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर थे. डीएसडब्लू ने बताया कि राजभवन द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को नामांकन व परीक्षा सहित विद्यार्थियों के सभी शैक्षणिक कार्यों के लिये कॉमन वेब पोर्टल तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिसे लेकर नये यूएमआइएस बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिये राजभवन द्वारा अपने स्तर से कर्नाटक की एजेंसी बीईसीआइएल का चयन किया गया है. जिसके एक प्रतिनिधि भी गुरुवार को बैठक में शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान एजेंसी द्वारा नये यूएमआइएस के मॉडनाइजेशन तथा प्रति विद्यार्थी होने वाले खर्च पर चर्चा की गयी. कॉमन वेब पोर्टल पर अब सुविधा होगी की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कंप्यूटर से ही होगा. इससे शिक्षकों पर भार कम पड़ेगा. साथ ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्यो को तेजी से पूर्ण करने में मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के परीक्षा के बाद सभी प्रकार के सर्टिफिकेट इस कॉमन वेब पोर्टल के जरिये छात्र-छात्राओं को डिजिलॉकर पर ही मिलेगा. मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, उपकुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय, नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार, डिप्टी परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

———–

स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुंगेर. एमयू में गुरुवार को डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में स्पोर्टस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें विश्वविद्यालय के खेल आयोजन सहित खिलाड़ियों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. डीएसडब्लू ने बताया कि बैठक में स्पोर्ट्स बजट सहित आने वाले समय में विश्वविद्यालय के खेल आयोजनों को लेकर चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर दिये जाने वाले भत्ते के दर का भी निर्धारण किया गया. खेल पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान खेल मद में जिन कर्मियों और खिलाड़ियों का पैसा बांकी है. उसे जल्द ही भुगतान किया जायेगा. जिसके बाद पूर्व में कर्मियों और खिलाड़ियों के बकाये राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन कर्मियों द्वारा अबतक खेल मद के एडवांस राशि का समायोजन नहीं किया गया है, उन्हें भी पत्र देकर जल्द से जल्द एडवांस समायोजन का निर्देश दिया गया है. मौके पर स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य प्रो. मंजू कुमारी, प्रो. रंजना कुमारी, प्रो. अजीत कुमार ठाकुर मौजूद थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version