23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का कहर : एनएस-1 पॉजिटिव महिला मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

बाढ़ और बारिश के बीच जहां बदलते मौसम के कारण टाइफाइड, हाई फीवर व दस्त के मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ने लगी है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. बाढ़ और बारिश के बीच जहां बदलते मौसम के कारण टाइफाइड, हाई फीवर व दस्त के मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ने लगी है. वहीं सोमवार को डेंगू के एक संभावित महिला मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. जो डेंगू के एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पायी गयी है.

डेंगू के एक संभावित महिला मरीज को किया गया भर्ती

बाढ़ और बारिश के बीच वैसे तो मुंगेर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इस बीच सोमवार को डेंगू की एक संभावित महिला मरीज को इलाज के लिये सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. बताया गया कि शहर के गांधी-चौक निवासी राजेश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी प्रिया देवी को परिजनों द्वारा हाई फीवर और सर दर्द के बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां डेंगू के एनएस-1 जांच में प्रिया देवी पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया. हालांकि इस दौरान डेंगू संभावित मरीज का प्लेटलेट्स काउंट एक लाख होने के बाद चिकित्सक द्वारा दोबारा मरीज का सीबीसी जांच लिखा गया है.

टाइफाइड, हाई फीवर व दस्त के भी बढ़े मामले

इधर बारिश और धूप के बीच बदलते मौसम के कारण अस्पताल में टाइफाइड, हाई फीवर और दस्त के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इस कारण अस्पताल के वार्डों में भी मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है. अगस्त माह के 26 दिनों में ही अस्पताल में जहां टाइफाइड के 11 मरीज इलाज के लिये भर्ती किये गये. जबकि हाई फीवर के 60 तथा दस्त के कुल 380 मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया है. इसके अतिरिक्त अगस्त माह में अबतक जहां डेंगू के दो संदिग्ध मामले आ चुके हैं.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि उक्त महिला का प्लेटलेट्स काउंट करीब 1 लाख पाया गया है. जिसका दोबारा सीबीसी जांच लिखा गया है. हालांकि मरीज एनएस-1 पॉजिटिव पायी गयी है. ऐसे में उसे स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि डेंगू के एनएस-1 पॉजिटिव वैसे संभावित मरीज, जिसका प्लेटलेट्स 25 हजार से कम है. उसका ही एलाइजा जांच किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें