आज से आरंभ होगी इंटरमीडिएट 2025 की सेंटअप परीक्षा

इंटरपेन्यूरोशिप तथा वोकेशनल के फाडेशन कोर्स की परीक्षा होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 6:06 PM

मुंगेर ———————— बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सोमवार से इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा आरंभ होगी. जिसके लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं आरडी एंड डीजे कॉलेज में भी सोमवार से इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू होगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से आरंभ होगी. जो 18 नवंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 से अपराह्न 12.45 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक ली जायेगी. वहीं सोमवार को पहले दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के फिजिक्स, कला के फिलॉस्फी, वाणिज्य संकाय के इंटरपेन्यूरोशिप तथा वोकेशनल के फाडेशन कोर्स की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स संकाय के अकाउंटेंसी तथा विज्ञान संकाय के कैमेस्ट्री और वोकेशनल के इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर-1 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version