मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 62, दो संक्रमित मरीजों ने सभी लोगों को किया संक्रमित

जमालपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद संख्या बढ़ कर 62 हो गयी. पूरे बिहार में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव यही हैं.

By Pritish Sahay | April 25, 2020 2:01 AM

मुंगेर : जमालपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद संख्या बढ़ कर 62 हो गयी. पूरे बिहार में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव यही हैं. इसके कारण जमालपुर को हाइ रेड जोन बन गया है. सभी नये कोरोना पाॅजिटिव एक ही मुहल्ले से मिल रहे हैं. इसने शासन व प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमित क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है. मुंगेर में पहले की एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग ठीक होकर घर लौट आये हैं. दो कोरोना पॉजिटिव ने शहर में 62 लोगों को संक्रमित कर दिया है. इनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है और दूसरे का इलाज चल रहा है. दूसरा व्यक्ति, जो जमात में शामिल होकर लौटा था उसने सबसे अधिक लोगों को संक्रमित किया है. पिछले दो दिनों में यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गयी. गौरतलब है कि 14 अप्रैल को जमालपुर के सदर बाजार के टीपटॉप गली में नालंदा जिले के बिहारशरीफ से जमात में भाग लेकर लौटे एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गयी.

Next Article

Exit mobile version