20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15. ईस्टर्न रेलवे में एक जनवरी से 44 डेमू ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर

डेमू ट्रेनों में 03459 भागलपुर-जमालपुर डेमू ट्रेन 73435 नंबर से चलेगी

जमालपुर पूर्व रेलवे में पहली जनवरी से कई ट्रेनों के नंबर में परिवर्तन करने की घोषणा की है. इनमें 86 कन्वेंशनल रैक के अतिरिक्त 44 डेमू ट्रेन शामिल है. वहीं कई डेमू ट्रेन जमालपुर होकर गुजरती है. बताया गया है कि कोरोना काल के समय भारतीय रेल में कई ट्रेनों को नए नंबर से चलाया गया था. जिन्हें स्पेशल ट्रेन का स्टेटस दिया गया था, परंतु कई महीने पहले ही स्पेशल ट्रेन के स्टेटस को वापस ले लिया गया था. हलांकि इसके बाद भी ये ट्रेन स्पेशल नंबर से ही चल रही थी. जिसमें नंबर के पहले जीरो लगा हुआ था. अब नई घोषणा के अनुसार इन ट्रेनों से जीरो हटा लिए जाएंगे और उन्हें नए नंबर से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन डेमू ट्रेनों में 03459 भागलपुर-जमालपुर डेमू ट्रेन 73435 नंबर से चलेगी. जमालपुर-भागलपुर डेमू ट्रेन का नंबर 03460 डाउन बदलकर 73436 डाउन, जमालपुर से किऊल के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन संख्या 03487 अप डेमू ट्रेन का नंबर बदलकर 73421 अप, किऊल-जमालपुर ट्रेन का नंबर 03488 डाउन से बदलकर 73422 डाउन, जमालपुर-किऊल डेमू ट्रेन का नंबर 03479 से बदलकर 73425, 03427 से बदलकर 73427 होगा. जबकि किऊल से जमालपुर आने वाली डेमो ट्रेन का नंबर 03480 से बदलकर 73426 और 03428 डाउन से बदलकर 73428 डाउन हो जाएगा. भागलपुर-जमालपुर डेमू ट्रेन का नंबर 03405 से बदलकर 73429 अप डेमू, जमालपुर से भागलपुर जाने वाली 03406 डाउन ट्रेन का नंबर बदलकर 73430 डाउन डेमो होगा. तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन का नंबर 03451 अप से बदलकर 73451 अप तथा 03453 अप से बदलकर 73453 अप हो जाएगा. जमालपुर-तिलरथ ट्रेन का नंबर 03450 डाउन से बदलकर 73452 डाउन तथा 03454 डाउन से बदलकर 73454 डाउन हो जाएगा. मानसी से चलकर जमालपुर आने वाली डेमू ट्रेन का नंबर 03473 से बदलकर 73461 अप, जमालपुर से मानसी जाने वाली डेमू ट्रेन का नंबर 03474 से बदलकर 73462 डाउन होगा. खगड़िया से जमालपुर आने वाली डेमू ट्रेन का नंबर 03475 से बदलकर 73463 अप, जमालपुर से खगड़िया जाने वाली डेमू ट्रेन का नंबर 03476 डाउन से बदलकर 73464 डाउन, जसीडीह से दुमका दुमका से गोड्डा-भागलपुर से बांका-हंसडीहा से भागलपुर- हंसडीहा से गोड्डा, भागलपुर से गोड्डा और भागलपुर से साहिबगंज के बीच चलने वाली डेमू ट्रेनों के नंबर में भी परिवर्तन हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें