स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य जिला से पंचायत तक स्वच्छता पर बल देना : डीएम

मुंगेर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में अधिकारियों की विशेष बैठक बुलायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:07 PM

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों की बुलायी गयी विशेष बैठक, प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में अधिकारियों की विशेष बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की. बैठक में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान पर बिंदुवार चर्चा की गयी. डीडीसी अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि इस अभियान का 10 वर्ष पूरा होने पर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया जायेगा. जिसका उद्देश्य जिला, अनुमंडल, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर विशेष बल देना है. 17 सितंबर को जिले में इसकी विधिवत शुरुआत होगी. इसके तहत जिले के नगर निकायों द्वारा भी संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभियान का संचालन किया जायेगा. आम लोगों में भी सफाई व स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता लाना है, ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों के कार्यों का नियमित अवलोकन करें और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें भी सम्मानित करें. उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी साफ व स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ विशेष अवसर पर ही चौक चौराहों की सफाई न करें, प्रत्येक सप्ताह साफ सफाई हो इसका ध्यान रखें. बैठक में नगर निकाय, सभी एसडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version