क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनाओं को तलाश करना उद्योग सह पारिवारिक मेला का उद्देश्य

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नई कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:50 PM

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नई कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सोमवार को शहर के शगुन गार्डन में हुई. अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया और संचालन चैंबर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशोर संतोष ने किया. बैठक में मुंगेर और सभी उपशाखा जमालपुर, हवेली खड़गपुर, सूर्यगढ़ा, संग्रामपुर, असरगंज, तारापुर, बरियारपुर के सैंकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे. अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर की स्थापना के 50वें वर्ष के स्वर्णिम अवसर पर उद्योग सह पारिवारिक मेला को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा. जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के विकास की व्यापक संभावनाओं को तलाश करना होगा. सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि हम सभी कार्यकारिणी सदस्यों और आम सदस्यों के सहयोग से चैंबर के नेतृत्व में मुंगेर के विकास की समस्याओं से दो-चार होने के लिए कृत संकल्पित हैं. सभी शाखाओं के अध्यक्ष ने भी बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किये. चैंबर के कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुंगेर में व्यवसायिक हित की रक्षा करने वाली एकमात्र संस्था मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स है दूसरी कोई संस्था नहीं है. बैठक दिनेश कुमार सिंह, रवि शंकर प्रसाद, नवीन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, ऋषभ मिश्रा, संजय जालान, अभिषेक कुमार, रवि भूषण गुप्ता, राजेश जैन, डॉ बारिश बरन बोस, प्रो. तारकेश्वर यादव, गिरीश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार अरुण, राजीव जोशी, उदय कुमार, भास्कर कुमार, प्रभात कुमार, ललन ठाकुर, विनोद पोद्दार, प्रभात केशरी, विनोद केशरी, अंकित जालान, चेतन जालान, अभिषेक कुमार बॉबी, संजय चमरिया, निर्मल जैन, मनोज कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version