14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर समाहर्ता ने किया खड़ग सरही गांव में धान कटनी का निरीक्षण

अपर समाहर्ता ने बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर ग्राम पंचायत के खड़ग सरही गांव में अगहनी धान के फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया.

मुंगेर. अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने सोमवार को बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर ग्राम पंचायत के खड़ग सरही गांव में अगहनी धान के फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, बिहार द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि वर्ष 2024-25 के अधिसूचित एवं बीमित फसलों का फसल कटनी प्रयोग संपादित करवाया जा रहा है. जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा रतनपुर पंचायत में अगहनी धान के कटनी प्रयोग के तहत प्राथमिक कार्यकर्ता राजीव कुमार, किसान सलाहकार को प्रयोग आवंटित किया गया था. जिन्होंने इस फसल कटनी प्रयोग का संपादन अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया. साथ ही ऐप के माध्यम से इसका डाटा अपलोड किया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने फसल कटनी प्रयोग के पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही प्रत्येक चरण के बारे में प्रयोगकर्ता एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने धान में नमी की मात्रा एवं इसके सुखवन प्रयोग के संपादन के संबंध में भी जानकारी ली. फसल कटनी प्रयोग के लिए खड़ग सरही ग्राम के बटाईदार कारेलाल मंडल के खेत का चयन किया गया था. फसल कटनी प्रयोग के दौरान रैंडम तालिका के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार खंड को चिन्हित कर धान फसल की कटनी कराई गई. जिससे प्राप्त धान के दाने की तौल की गई. 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में कटनी किए गए धान के दाने का वजन इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर 16.360 किलोग्राम मापा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें