कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटे अधिकारी
22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला में कांवरिया को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक पदाधिकारी अभी से तैयारी में जुट गये हैं.
तारापुर/ संग्रामपुर. आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला में कांवरिया को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक पदाधिकारी अभी से तैयारी में जुट गये हैं. गुरुवार को डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने मुंगेर जिले के कमरांय से कुमरसार तक 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया मार्ग का निरीक्षण किया और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मुंगेर जिले के एरिया में 52 यूनिट हो शौचालय
डीडीसी ने तारापुर के गोगाचक स्थित सरकारी धर्मशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उनने साथ चल रहे भवन निर्माण विभाग के अधिकारी को धर्मशाला के शौचालय में लगे दरवाजा को बदलकर नया लगवाने, शौचालय के जमीन से सटे सैफ्टी टैंक को ऊपर उठाने, धर्मशाला के पिछले हिस्से में पीएचईडी द्वारा बनवाये गये शौचालय के दिवार लेखन को मिटाकर लाल-ब्लू कलर से लिखवाने का निर्देश दिया. साथ ही कांवरिया मार्ग में कांवरियों के इस्तेमाल करने के लिए कितना शौचालय का यूनिट कितने किलोमीटर में बना हुआ है इसकी जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि 26 किलोमीटर के एरिया में कुल 33 युनिट शौचालय महिला व पुरूष के लिए बनवाया गया है. इस पर डीडीसी ने कहा कि प्रति पांच सौ मीटर पर एक यूनिट शौचालय यानि कुल 52 युनिट शौचालय का निर्माण करायें. साथ ही मार्ग में पेयजल व स्नान के लिए जगह- जगह लगाये गये चापाकलों की मरम्मति मेला से पूर्व करायें.
शौचालय की साफ-सफाई के लिए सफाइकर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश
धर्मशाला में बिजली, पानी, साफ-सफाई की आपूर्ति कैसे की जाती है इसके बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने नगर पंचायत तारापुर के कार्यपालक पदाधिकारी डा. विपीन कुमार को सफाई के लिए सफाइकर्मी को तैनात रखने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि धर्मशाला में आये दिन कांवरिया विश्राम करते रहते हैं. कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमेशा दो सफाइकर्मी भरत मोदी व सुनीता देवी तैनात रहती है. डीडीसी ने मार्ग में 13 जगहों पर लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर व पुलिस शिविर का भी जायजा लिया. मौके पर एसडीओ राकेश रंजन कुमार, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अभिरंजन कुमार, सहायक अभियंता धर्मपाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है