14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद थाना के वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, विरोध में सड़क जाम

थाना के वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत

मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत उपलब्ध कराया गया 20 हजार रुपये

मुंगेर

उत्पाद थाना के वाहन के धक्के में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर गली नंबर-1 निवासी 69 वर्षीय वृद्ध प्रकाश यादव की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर के अंबे चौक पर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग दो घंटे तक यातायात ठप रहा. प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. जिसके बाद यातायात थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि प्रकाश यादव शास्त्रीनगर पुलिस लाइन के समीप चाय की दुकान चला कर अपना भरण पोषण करता है. गुरुवार की रात लगभग 8 बजे वह दुकान बंद कर कौड़ा मैदान सब्जी खरीदने गया था. इसी दौरान अंबे चौक की ओर से छापेमारी कर उत्पाद थाना पुलिस टीम वापस लौट रही थी. इसी दौरान उत्पाद विभाग के गाड़ी से वृद्ध को धक्का लग गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक के दामाद मंटू यादव ने बताया कि उत्पाद विभाग की गाड़ी से धक्का लगा था. सदर अस्पताल से उन्हें रेफर कर दिया. लेकिन पैसे के अभाव में हमलोग उन्हें नहीं ले जा सके. एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध कराया गया और उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया सड़क जाम, यातायात रहा ठप

मौत से आक्रोशित लोगों ने शहर के अंबे चौक पर बांस-बल्ला लगा कर मृतक का शव रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण इस होकर चार दिशाओं में जाने वाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. आक्रोशित दोषी चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रित को सरकारी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इधर सूचना पर कासिम बाजार, कोतवाली, पूरबसराय थाना की टीम पहुंची. बाद में बीडीओ सदर आरके राघव व अन्य अधिकारी पहुंचे. बीडीओ द्वारा तत्काल परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया दिया गया. जिसके बाद जाम खत्म हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें