15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी के हमले में घायल वृद्ध की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर फुलकिया गांव में पिछले दिनों पड़ोसी के हमले में घायल 72 वर्षीय वृद्ध कारेलाल चौधरी की सोमवार को मौत हो गयी.

24 अगस्त को हुआ था विवाद, सुबह में पोतहू और रात में वृद्ध को पीट-पीट कर किया था घायल, प्रतिनिधि, मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर फुलकिया गांव में पिछले दिनों पड़ोसी के हमले में घायल 72 वर्षीय वृद्ध कारेलाल चौधरी की सोमवार को मौत हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक के भतीजे के बयान पर पड़ोसी मां-बेटे सहित तीन के खिलाफ बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

24 अगस्त को घटी थी मारपीट की घटना

बताया जाता है कि फुलकिया गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी की पत्नी विमला देवी और जयराम चौधरी की पत्नी मीरा देवी मध्य विद्यालय फुलकिया में रसोईया के रूप में तैनात है. 24 अगस्त को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मीरा देवी ने अपने पुत्र राहुल कुमार चौधरी को घटना की जानकारी दी. जिस पर राहुल कुमार चौधरी ने स्कूल पहुंच कर विमला देवी की बुरी तरह से पिटाई कर दिया. इसमें वह घायल हो गयी थी. जिसे बरियारपुर थाना की डायल-112 की टीम ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. विमला देवी के बयान पर बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राहुल व उसकी मां सहित अन्य को नामजद किया था.

दुबारा पड़ोसी के हमले में वृद्ध हुआ था घायल

बताया जाता है कि 24 अगस्त को विमला देवी ने बरियारपुर थाने में लिखित शिकायत किया. जिसकी जानकारी राहुल को हुई. इसके बाद 24 अगस्त की रात ही राहुल व अन्य ने विमला देवी के घर पर चढ़ाई कर दिया. उस समय वृद्ध कारेलाल चौधरी घर पर अकेले थे. जिसकी जमकर पिटाई की गयी. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि उसके चाचा कारेलाल चौधरी बरियारपुर थाना आवेदन देने गये तो पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा किये गये केस में ही इनके साथ हुई मारपीट के मामले को जोड़ देंगे. इस कारण हमलोगों ने कोर्ट में केस दर्ज कराया. घायल पत्नी व चाचा घर चले आये. घर पर रखकर ही उनका इलाज रहा था. 9 सितंबर को मेरे चाचा की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मेरे चाचा का कोई नहीं है, मेरे साथ ही रहते है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजा मृत्युंजय चौधरी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मां-बेटे सहित तीन को नामजद किया गया है. इससे पहले भी मृत्युंजय चौधरी की पत्नी विमला देवी के बयान पर मारपीट का मामला दर्ज है. जिसमें इसी मां-बेटे सहित अन्य को आरोपित किया गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें