वृद्ध से छिनतई मामले का उद्भेदन, दो उचक्के गिरफ्तार

31 जुलाई को छोटी केलाबाड़ी निवासी 75 वर्षीय उमेशनंदन कुमार के साथ हुई थी छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:16 PM

मुंगेर. शहर के तोपखाना बाजार कटघर के समीप बाजार जाने के क्रम में 31 जुलाई को उचक्के छोटी केलाबाड़ी निवासी अवकाश प्राप्त कर्मी उमेशनंदन कुमार के हाथ से बैग छीन कर फरार हो गये थे. इसका खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को जहां दो उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर लूटी गयी राशि, धार्मिक पुस्तक व अन्य कागजात बरामद कर लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि बैग छीनने को लेकर 31 जुलाई को पीड़ित के आवेदन पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने जिस मार्ग में छिनतई की घटना हुई, वहां का सीसीटीवी फुटेज लेकर अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी राजू पासवान के पुत्र साजन कुमार के रूप में की. पुलिस ने छापेमारी कर सीताकुंड डीह गांव से साजन को गिरफ्तार किया और उसके घर से छीने गये सामानों की भी बरामदगी की. गिरफ्तार साजन की निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक अन्य नाबालिग साथी को भी गिरफ्तार किया, जो इस छिनतई की घटना में शामिल था. पुलिस ने वृद्ध से छीने गयी बैग और बैग में रखी 11 पीस धार्मिक पुस्तक, दो चाभी का गुच्छा, 3000 रुपये, आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किया. विदित हो कि 31 जुलाई को छोटी केलाबाड़ी निवासी उमेशनंदन कुमार बाजार के लिए निकले थे, तभी उचक्का उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version