बाइक के धक्के में वृद्धा की मौत, विरोध में जाम
मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक एनएच जाम से यात्री रहे परेशान
मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर प्रेम टोला फरदा में मंगलवार की रात मोटरसाइकिल के धक्के में वृद्ध महिला तितिया देवी की मौत हो गयी. वह प्रेम टोला फरदा की रहने वाली थी. इधर हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार की सुबह एनएच-80 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इसके कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में सफियासराय थाना पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराया.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे प्रेम टोला फरदा निवासी स्व मुनीलाल यादव की 80 वर्षीय पत्नी तितिया देवी व पड़ोस के ही एक व्यक्ति अरुण यादव घर के पास खड़े थे. तभी एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने दोनों को धक्का मार दिया. इसमें तितिया देवी, अरुण यादव व मोटरसाइकिल सवार तीनों घायल हो गये. सभी को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया. इधर बुधवार की सुबह घायलों में से कोई अस्पताल में नहीं था. बताया जाता है कि दोनों को किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. रात में ही महिला का शव लेकर परिजन घर चले गये थे. बुधवार की सुबह मृतक वृद्धा के आक्रोशित परिजनों ने एनएच-80 को प्रेम टोला फरदा के समीप जाम कर दिया. इसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची सफियासराय थाना पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया. जाम लगभग तीन घंटे तक रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.कहते हैं थानाध्यक्ष
सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि मृतक वृद्धा के परिजन के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है