18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ -80 सुंदरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से रविवार की अहले सुबह वृद्ध महिला की मौत हो गयी

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ -80 सुंदरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से रविवार की अहले सुबह वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

.

जिसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह 5 बजे स्व. मो. जुनैल की 75 वर्षीय पत्नी लैला खातून अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी लखीसराय की ओर से मुंगेर आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गया और घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला पर चढ़ गयी. जिसमें वृद्धा सहित बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर हेमजापुर थाना पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गयी. जबकि दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल लखीसराय जिले के मानोचक निवासी रामदेव यादव का 25 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार व मुंगेर जिले के जमालपुर फुलका निवासी नरेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. परिजनों ने बताया कि प्रह्लाद और सोनू लखीसराय से दुर्गा देखकर वापस जमालपुर आ रहा था. इसी दौरान हादसा हुई. वृद्ध महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हेमजापुर थाना पुलिस ने जहां पोस्टमार्टम उपरांत महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. इधर, परिजनों ने सदर अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा कि अगर सही इलाज मिलता तो लैला खातून की जान बच सकती थी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें