गोली लगने से हुई मौत पर मृतक के आश्रित को श्रम विभाग की ओर से दिया गया दो लाख की राशि
योजना के प्रावधान के अनुसार दो लाख दावे के भुगतान का अनुशंसा किया गया
मुंगेर
अपराधियों की गोली से मारा गया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. अकबर के आश्रित मां को सोमवार को श्रम विभाग की ओर से दो लाख की राशि दिया गया. यह राशि बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना (संसोधन) 2024 के तहत दिया गया.बताया जाता है कि मृतक मो. अकबर की मां बीबी अफसाना द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना (संसोधन) 2024 ने आवेदन उप श्रमायुक्त मुंगेर के कार्यालय में दिया था. उनके आवेदन पत्र, दस्तावेज एवं दावे की जांच पड़ताल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर मुंगेर द्वारा किया गया. जिसमें कहा गया कि मृतक चालक था जो इस योजना के अनुमान्य श्रेणी में आता है. उन्होंने योजना के प्रावधान के अनुसार दो लाख दावे के भुगतान का अनुशंसा किया गया. जिसके बाद श्रम अधीक्षक द्वारा अनुदान स्वीकृति आदेश निकाला गया. जिसके तहत मृतक की मां बीबी अफसाना को श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने उनके घर पहुंच कर दो लाख का चेक प्रदान किया. मौके पर पुर्व जिला परिषद सदस्य परवेज़ चांद, मो शाहीद हुसैन, अधिवक्ता मो जहांगीर, मो खुर्शीद, मो सोएब सरदार, मो नोशाद, मो जुलफकार, मो शहाबुद्दीन, मो अलीसेर मौजूद थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है