जमालपुर : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों तथा गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की रोकथाम में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन किया जाए.
आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के समय डिस्टेंस का अनुपालन हर हाल में किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत वैसे लाभुक जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उनके खाते में सरकार द्वारा अप्रैल महीने की राशि का स्थानांतरण कर दिया गया है. ऐसे लोग अपने घर से ही अपने निबंधित मोबाइल नंबर से गैस की बुकिंग कर सकते हैं. जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं किया गया है वैसे लोग एजेंसी पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गैस एजेंसी के बाहर भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए. अल्बर्ट रोड स्थित गैस एजेंसी के प्रतिनिधि को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वहां अब भी भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रही तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, अंचलाधिकारी शंभू मंडल, आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल और विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि तथा राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.