पीजी सेमेस्टर-1 के रिक्त सीटों पर दोबारा आरंभ होगा ऑन-द-स्पॉट नामांकन
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को ही मिलेगा नामांकन का मौका, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार तक सूचना जारी की जायेगी. वहीं इसमें केवल पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को ही नामांकन का मौका दिया जायेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर रिक्त सीटों की सूची अपडेट की जा रही है. रिक्त सीटों के आधार पर कुलपति से स्वीकृति मिलने के बाद पश्चात अंतिम रूप से दोबारा ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसमें वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं. वैसे विद्यार्थियों को ही पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन का मौका दिया जायेगा. जबकि इसमें नये आवेदन के लिये समय नहीं दिया जायेगा. इसके लिये सूचना जल्द ही जारी कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 की कक्षाएं आरंभ कर दी गयी है. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 3,497 विद्यार्थी नामांकन ले चुके है. जिसमें कला संकाय में 2,780, विज्ञान संकाय में 551 तथा वाणिज्य संकाय में 166 विद्यार्थी नामांकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है