चैत नवरात्र के दशवीं पर सुहागिन महिलाओं ने भरा खोईचा, पूजा पंडालों में लगी रही भीड़

श्रद्धालु मां दुर्गा को विदाई देंगे. इधर विसर्जन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.

By AMIT JHA | April 7, 2025 7:44 PM

मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन आज, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

मुंगेर

कलश विसर्जन के साथ सोमवार को चैत नवरात्र भक्ति-भाव के साथ संपन्न हो गया. विजयादशमी पर सुहागिन महिलाओं ने शहर के शेरपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में सरकारी पूजा के बाद मां दुर्गा को खोंईचा दिया. इसके साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अन्य पंडालों में स्थापित माता को खोंईचा दिया गया. जबकि मंगलवार को ढ़ोल-नगाड़े एवं अखाड़े के बीच मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुये सोझीघाट गंगा तट पर पहुंचेगी.

चैती नवरात्र के दसवें दिन विभिन्न जगहों पर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व महिलाओं ने मां का खोईचा भरा. शहर के शेरपुर स्थित बड़ी दुर्गा महरानी स्थान सहित मोगल बाजार, दो नंबर गुमटी, पूरबसराय, बिंदवाड़ा, चुआबाग, कोड़ा मैदान, रिफ्यूजी कॉलोनी, छोटी केलाबाड़ी, गुलजार पोखर, बेकापुर किराना पट्टी आदि स्थानों पर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं मंगलवार को धूमधाम से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. साथ ही श्रद्धालु मां दुर्गा को विदाई देंगे. इधर विसर्जन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. जबकि पूजा समितियों द्वारा भी विसर्जन शोभायात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतजाम

मुंगेरचैत नवरात्र पर शहर के दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंंगलवार सोझी घाट पर गंगा में किया जायेगा. प्रतिमा विसर्जन को लेकर एक ओर जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं नगर निगम की ओर से घाट पर बैरिकेडिंग, पानी, रौशनी, सफाई का विशेष प्रबंध किया गया.

सुरक्षा का विशेष प्रबंधन, ड्रोन से होगी निगरानी

प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रतिमा विसर्जन मार्ग में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया गया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चौक-चौराहों और विसर्जन मार्ग में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जबकि एक कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी बीसैप को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया गया. क्यूआरटी की टीम लगातार गश्ती करती रहेगी. ड्रोन व सीसीटीवी से मेला की निगरानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है