देवघर-अगरतला वीकली व अंग एक्सप्रेस में लगेगा एक-एक अतिरिक्त सेकंड क्लास कोच
एक-एक अतिरिक्त सेकंड क्लास कोच
प्रतिनिधि, जमालपुर
रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त सेकंड क्लास कोच लगाने का निर्णय लिया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि इनमें से एक ट्रेन मुंगेर होकर चलती है. उन्होंने बताया कि 15625/15626 देवघर- अगरतला देवघर वीकली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सेकंड क्लास कोच लगाया जायेगा. यह कोच 6 जुलाई से देवघर से रवाना होने वाली ट्रेन में और 8 जुलाई से अगरतला से रवाना होने वाली साप्ताहिक ट्रेन में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 21 कोच के साथ चलती थी. परंतु अब यह 22 कोच के साथ चलेगी. उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस में टिकट की डिमांड बनी रहती है. इसको देखते हुए रेलवे ने 12253/12254 बेंगलुरु-भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस में भी एक एसी थ्री टियर कोच को हटाकर जनरल सेकंड क्लास कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. 13 जुलाई को बेंगलुरु से रवाना होने वाली इस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगेगा. जबकि 17 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली अंग एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है