मुंगेर. एमयू द्वारा 5 दिसंबर से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर केंद्र पर सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को एलएलबी सेमेस्टर-6 के सीआरपीसी विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 153 परीक्षार्थियों में 152 परीक्षार्थी उपस्थित व एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, जबकि इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. वहीं अब शनिवार को दो पालियों में तीसरे दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-4 के इनवाइरोमेंटल लॉ विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-2 के कांस्टीच्यूशन लॉ विषय की परीक्षा ली जायेगी.
आज से भराया जायेगा पीजी सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नियमित तथा पीजी के सत्र 2023-25 बैकलॉग विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म शनिवार से भराया जायेगा. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थी 7 से 11 दिसंबर के बीच बिना विलंब शुल्क के 500 रुपये का शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 12 और 13 दिसंबर को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है