बीएड पार्ट-1 व 2 परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय के चार केंद्रों पर आरंभ सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 के चौथे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में ली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 1:41 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के चार केंद्रों पर आरंभ सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 के चौथे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 986 परीक्षार्थियों में 976 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चौथे दिन प्रथम पाली में प्रथम पाली में बीएड पार्ट-2 के सीसी-11 ऑप्शनल कोर्स विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 490 परीक्षार्थियों में 488 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 के सीसी-4 लैंगवेज ए क्रॉस द करिकुलम विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 496 परीक्षार्थियों में 488 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर, अब 27 मई सोमवार को पांचवें दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में बीएड पार्ट-2 के अंतिम दिन की परीक्षा होगी. इसमें बीएड पार्ट-2 के सीसी-7(बी) के पैडोगरी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 के पांचवें दिन की परीक्षा होगी. इसमें बीएड पार्ट-1 के सीसी-5 अंडरस्टेडिंग डिसिप्लीन एंड सब्जेक्ट की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version