पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा के पांचवें दिन कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर ली जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 6:46 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर ली जा रही है. इसके पांचवें दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 1,137 परीक्षार्थियों में 1,108 परीक्षार्थी उपस्थित व 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पांचवें दिन की परीक्षा के दौरान जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पांचवें दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए के विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी, गणित, कॉमर्स के पेपर सीसी-7 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 337 परीक्षार्थियों में 328 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली के दौरान जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया, जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंग्ला के पेपर सीसी-7 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 800 परीक्षार्थियों में 780 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, अब मंगलवार को छठे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषयों के पेपर-7 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषयों के पेपर-7 परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version