Loading election data...

डेंगू का एक नया संभावित मरीज भर्ती, 8 इलाजरत

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में बुधवार को एक नये संभावित मरीज को भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:52 PM

मुंगेर. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में बुधवार को एक नये संभावित मरीज को भर्ती किया गया. जबकि वार्ड में बुधवार तक कुल 8 मरीज इलाजरत हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि बुधवार को एलाइजा जांच के दौरान डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. हालांकि एक नये संभावित मरीज को इलाज के लिये डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. जिसमें फौजदारी बाजार निवासी 19 वर्षीय रीतिक कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद वार्ड में भर्ती किया गया. इधर अबतक वार्ड में कुल 8 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें एक नये संभावित मरीज के अतिरिक्त 65 वर्षीय मो. इशरैल, 21 वर्षीय मो. समीर, 59 वर्षीय रामदेव मोदी, 19 वर्षीय विकास सिंह, 54 वर्षीय सुबोध कुमार चौधरी, 19 वर्षीय आदित्य कुमार तथा 35 वर्षीय अमित कुमार का इलाज वार्ड में चल रहा है.

शारदा सिन्हा के निधन पर शोक

धरहरा. स्वर कोकिला पद्म भूषण शारदा सिन्हा के निधन से धरहरा प्रखंड वासियों में मायूसी छा गई है. बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का महापर्व छठ पूजा पर आकस्मिक निधन से शुभचिंतको को झकझोर दिया है. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रूपेश सिन्हा उर्फ राजा, राजकिरण सिन्हा, संजय सिन्हा, पंसस आशीष कश्यप, आकाश सिन्हा आदि ने कहा कि वे छठ गीतों से मशहूर हुई. आज भी छठ पूजा के दौरान शारदा सिन्हा के गीत ही लोगों को श्रद्धा से भर देते हैं.

छठ

व्रतियों के बीच प्रसाद सामग्री का किया वितरण

मुंगेर. जुबली बेल चौक बेकापुर में बुधवार को हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ भानू प्रियदर्शी द्वारा छठ महापर्व के खरना को लेकर प्रसाद सामग्री का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया गया. इस दौरान उनके द्वारा एक लीटर दूध, बासमती चावल, गुड़ व मेवा का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया गया. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व आदि-अनादि काल से चलती आ रही है. बिहार में इस पर्व का सबसे अधिक महत्व है. जिसे सभी मिलजुलकर मनाते हैं. मौके पर उपमेयर मो. खालिद हुसैन, शालिग्राम केशरी, मोहन वर्मा, जितेंद्र कुमार, अशोक ठाकुर, राजू, महावीर राम, हीरो यादव, अनिल सिंह, सुजीत पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version