21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर का चक्का चढ़ने से एक व्यक्ति का पैर जख्मी

पैर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया. जिससे उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के सरस्वती स्थान आदर्श कोचिंग के समीप सोमवार को ट्रैक्टर पीछे करने के दौरान एक 55 वर्षीय व्यक्ति के पैर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया. जिससे उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं जख्मी को इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ मानस श्री ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर रेफर कर दिया. जख्मी सरस्वती स्थान असरगंज निवासी विनोद भारती है.

———————————————

बच्चों ने दीपावली को लेकर बनाई रंगोली

असरगंज : प्रखंड कार्यालय के समीप संत मां ब्रजरानी विद्या मंदिर रहमतपुर बासा के प्रांगण में सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली उत्सव का आयोजन किया गया. इस उत्सव में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक रंगोली बनाये. जिसका बच्चों के अभिभावकों ने काफी सराहना की. प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी, दीक्षा कुमारी, सुनैना कुमारी, लक्ष्मी, कोमल, छवि, संध्या, दीपा शामिल थी.

————————————————

काली पूजा में होगा भक्ति जागरण का आयोजन

असरगंज : प्रखंड के मकवा गांव स्थित काली स्थान परिसर में सोमवार को काली पूजा की तैयारी को लेकर दीपक साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दीपावली के अवसर पर मां काली की प्रतिमा का धूमधाम से पूजा-अर्चना की जायेगी. साथ ही 1 नवंबर को भक्ति जागरण, 2 नवंबर को बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 3 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. निमेष कुमार ने बताया कि प्रतिमा स्थापना एवं भक्ति जागरण के आयोजन को लेकर असरगंज थाना में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. अनुमति मिलने के बाद शांतिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर गौरव, रंजन, कुक्कू, पिंटू, मनीष, कारू पासवान, शिवम, रौशन, सिटु, मोनू, टीटू सहित ग्रामीण मौजूद थे.

—————————————–

एक वारंटी व शराबी गिरफ्तार

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के समीप एक कुर्की वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि लंबे समय से फरार कुर्की वारंटी शंकर शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा को गिरफ्तार कर मुंगेर जेल भेज दिया गया. इधर थाना क्षेत्र से एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसे जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक प्रभात दास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें