कॉलेजों के पास आधारभूत संरचनाओं के विकास मद में रखी राशि की हुई समीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय व उसके सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के वर्तमान आधारभूत संरचनाओं तथा उसके विकास को लेकर शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन बैठक की. इसमें कॉलेजों के पास आधारभूत संरचनाओं के विकास मद में रखी राशि की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जहां एमयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ऑनलाइन जुड़े थे. वहीं एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो भवेशचंद्र पांडेय, सीसीडीसी डॉ दिवाकर कुमार, एफओ प्रो रंजन कुमार, उपकुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी सिंडिकेट सभागार में ऑनलाइन बैठक से जुड़े थे. ऑनलाइन बैठक के दौरान कुलपति द्वारा ही विश्वविद्यालय व कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं के वर्तमान स्थिति पर प्रजेंटेशन दिया गया. जबकि विश्वविद्यालय व कॉलेजों के पास आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये उपलब्ध राशि को लेकर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. कुलसचिव ने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय व कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेजवार राशि का डिमांड भी किया गया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय व कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है