पे-रोल मैनेजमेंट के डाटा की हार्ड कॉपी कॉलेज विश्वविद्यालय को करायें उपलब्ध: कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:35 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की. जहां पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर नये शिक्षकों का डाटा अपलोड करने तथा पूर्व में हुई त्रुटियों पर चर्चा की गयी. जहां कुलपति ने सभी कॉलेजों को पोर्टल के डाटा की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि जितने भी नये शिक्षकों ने योगदान दिया है, उनका डाटा ससमय पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर संबंधित कॉलेज अपलोड करें, ताकि वेतन भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही पूर्व में पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड त्रुटियों को जिन कॉलेजों द्वारा ठीक कराया गया है. वैसे कॉलेज उक्त डाटा को विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इसके अतिरिक्त बैठक में कुलपति ने ग्रुप इंश्योरेंस तथा वेलफेयर फंड को लेकर चर्चा की. जिसमें विभाग को डिमांड दोबारा भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में कॉलेजों ने यदि दोनों फंड को लेकर डिटेल भेजी थी तो इसकी सॉफ्ट कॉपी दोबारा विश्वविद्यालय को भेजें. मौके पर प्रभारी कुलसचिव सह डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी सहित सभी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बैठक में जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version