जिले में 9.86 लाख लाभुकों में अबतक मात्र 2.43 के पास ही आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड
मुंगेर में योजना के तहत निर्माण धीमा होने के कारण अबतक कुल 9.86 लाख लाभुकों में मात्र 2.43 लाख लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है.
मुंगेर. सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ दिया गया है. इसके बाद साल 2011 की जनगणना में शामिल लाभुकों के साथ राशन कार्डधारियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. लेकिन मुंगेर में योजना के तहत निर्माण धीमा होने के कारण अबतक कुल 9.86 लाख लाभुकों में मात्र 2.43 लाख लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है. जबकि जिले में अबतक 7.58 लाख लाभुक अबतक इस योजना के लाभ से वंचित हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड निर्माण को लेकर दोबारा जिले के सभी जनवितरण केंद्रों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है.
जिले में अबतक 7.58 लाख लाभुकों का नहीं बन पाया है गोल्डन कार्ड
बता दें कि साल 2024 में ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को जोड़ दिया गया है. जिसे लेकर अप्रैल माह में जिले के सभी जनवितरण केंद्रों पर शिविर लगाकर राशन कार्ड धारियों का भी गोल्डन कार्ड बनाया गया था. लेकिन जिले में 2011 की जनगणना तथा राशन कार्डधारी के कुल 9 लाख 86 हजार 734 लाभुकों में अबतक केवल 2 लाख 43 हजार 058 लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है. जबकि जिले में अबतक 7 लाख 58 हजार 806 लाभुक अबतक इस योजना के लाभ से वंचित हैं.
आज से जिले के सभी जनवितरण केंद्रों पर लगाया जा रहा शिविर
जिले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निर्माण के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार से जिले में विशेष ड्राइव आरंभ किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के प्रत्येक जनवितरण केंद्र पर 18 से 31 जुलाई तक लाभुकों का गोल्डन कार्ड निर्माण किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं सरकार से मिले निर्देश के अनुसार जिले के प्रत्येक जनवितरण केंद्रों पर गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए वीएलई सहित पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों को लगाया गया है. जबकि प्रत्येक जनवितरण केंद्र पर तैनात वीएलई को प्रतिदिन कम से कम 250 गोल्डन कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया है.
निशुल्क बनाया जायेगा गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की जिला कोऑडिनेटर ज्योति कुमारी ने बताया कि इसे लेकर सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा पत्र भेजकर दिशा-निर्देश दिया गया है. जिसके अनुसार जिले में गोल्डन कार्ड निर्माण को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. साथ ही इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक जनवितरण केंद्र पर लाभुक पहुंचकर निशुल्क अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं.प्रखंडवार अपूर्ण गोल्डन कार्ड की संख्या
प्रखंड अपूर्ण गोल्डन कार्ड की संख्या
असरगंज 45,853
बरियारपुर 65,731धरहरा 80,693
जमालपुर 94,337खड़गपुर 1,20,026
मुंगेर 1,79,946संग्रामपुर 62,517
तारापुर 65,400टेटियाबंबर 44,303
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है