18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही :150 लक्ष्य के विरुद्ध धरहरा में मात्र 40 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

जनसंख्या वृद्धि पर रोक को लेकर सरकार द्वारा लगातार परिवार नियोजन पखवारा आयोजित कर लोगों को इसके लिये प्रेरित किया जा रहा है.

प्रतिनिधि, धरहरा. जनसंख्या वृद्धि पर रोक को लेकर सरकार द्वारा लगातार परिवार नियोजन पखवारा आयोजित कर लोगों को इसके लिये प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही लाभुकों को सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है, लेकिन प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण निर्धारित लक्ष्य का आधा तक प्रखंड में बंध्याकरण नहीं हो पा रहा है. बता दें कि जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर धरहरा प्रखंड को 150 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अबतक मात्र 40 बंध्याकरण ऑपरेशन ही हो पाया है. जबकि इसके लिये 3 या उससे अधिक बच्चों वाले लाभुकों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने को लेकर सीएचसी प्रबंधन सहित क्षेत्र की आशा पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है. बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में मात्र 40 बंध्याकरण आपरेशन ही डा. अशोक कुमार द्वारा किया गया है. वहीं प्रखंड में लाभुकों को दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि का पेंडिंग लिस्ट ही प्रखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति को बयां कर रहा है. प्रखंड में जहां अबतक 655 गर्भवतियों को जून माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं 100 से अधिक बंध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली लाभुकों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाया है. इस कारण प्रखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रम पूरी तरह बेपटरी हो चुका है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अविनाश कुमार ने बताया कि 655 प्रसव महिला व एक सौ बंध्याकरण आपरेशन के लाभार्थी को राशि नही मिली है. राशि आवंटित होने के बाद सभी लाभार्थियो को संबंधित राशि का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें