16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे कराने वाले परिवारों को ही मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

सर्वे का कार्य आगामी 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.

बरियारपुर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा सर्वे किया जा रहा है. बरियारपुर प्रखंड में भी आवासविहीन लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पंचायतवार सर्वे कराया जा रहा है. जिसकी निगरानी बीडीओ श्वेता कुमारी कर रही है. शुक्रवार को बरियारपुर दक्षिणी पंचायत का सर्वे किया गया. बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में किये जा रहे सर्वे के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 11 पंचायत का बारी बारी से एप के माध्यम से सर्वे किया जाएगा. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और लाभुकों का भी नाम नहीं छूटेगा. सर्वे का कार्य आगामी 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. सर्वे के बाद वैसे लाभुक को आवास योजना का लाभ मिलेगा जिन परिवार की वार्षिक आय 15 हजार रुपये से कम होगी. साथ ही 5 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन एवं परिवार के सदस्य नौकरी में नहीं होना चाहिए. नियम की अहर्ता रखने वाले लाभुक को ही आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में पुतुल देवी, अर्चना देवी, प्रेमा देवी, खुशबू देवी सहित अन्य परिवारों का सर्वे किया गया. मौके पर आवास पर्यवेक्षक नितु कुमारी एवं पीआरएस पवन वर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें