स्वास्थ्यकर्मियों की उदासीनता से मात्र एक महिला का हुआ ऑपरेशन

सरकार द्वारा जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए एक ओर जहां बंध्याकरण ऑपरेशन पर जोर दे रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:18 PM

असरगंज : सरकार द्वारा जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए एक ओर जहां बंध्याकरण ऑपरेशन पर जोर दे रही है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बंध्याकरण ऑपरेशन के प्रति उदासीनता बरती जा रही है. प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को होने वाले महिला बंध्याकरण ऑपरेशन में मंगलवार को मात्र एक महिला का ही रजिस्ट्रेशन किया गया. प्रचार प्रसार की कमी के कारण प्रखंड में बंध्याकरण ऑपरेशन दिन व दिन धीमी होती जा रही है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं बीसीएम धनंजय कुमार ने बताया कि चिकित्सक की कमी एवं गर्मी के कारण मात्र एक महिला का तारापुर रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन किया गया.

आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए उमड़ रही भीड़

असरगंज : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-केवाइसी होना जरूरी है. ई-केवाइसी नहीं कराने वाले कार्डधारियों को राशन कार्ड से वंचित होना पड़ेगा. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय के लदौआ मोड़ के समीप आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए केंद्र खोला गया है. जहां सुबह से ही लभुकों की भीड़ उमड़ रही है. आधार सेंटर के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह से भीड़ इतना हो गया कि संभालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने इसकी जानकारी बीडीओ तान्या को दी. तब बीडीओ ने असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से भीड़ पर नियंत्रित किया. आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए अधिकांश बच्चों की भीड़ लगी हुई है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भी आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी हुई है.

विवादित खुदाई वाले पोखर की हुई नापी, किसानों ने नहीं की आपत्ति

असरगंज : जल जीवन हरियाली योजना के तहत मकवा पंचायत के पनसाई गांव के पास बड़ी पोखर की खुदाई में हुए विवाद को लेकर मंगलवार को अंचल अधिकारी उमेश शर्मा के नेतृत्व में पोखर की नापी कराई गई. इस दौरान किसी रैयत ने दावा-आपत्ति पेश नहीं किया. जबकि बड़ी पोखर में लघु सिंचाई विभाग द्वारा खुदाई के दौरान लगभग एक दर्जन किसानों ने दावा-आपत्ति किया था. इसे लेकर अंचल अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. अब पोखर खुदाई वाले स्थल की नापी कर ली गई है. जिसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय को सौंपी जायेगी. जिसके बाद पोखर खुदाई का कार्य प्रारंभ होगा. मौके पर अमीन सूरज कुमार, राजस्व कर्मचारी मिथिलेश ठाकुर एवं लघु सिंचाई विभाग के कर्मी मौजूद थे.

विद्युत चोरी के आरोप में चार उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज

असरगंज : विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के चार विद्युत उपभोक्ताओं को अवैध रूप से मेन सर्विस वायर में वायर बाईपास कर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध कनीय अभियंता ने असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें ममई गांव निवासी नीरज कुमार पर 20,659 रुपये, संजय पांडे पर 11,428 रुपये, जलालाबाद के राजेश शर्मा पर 10,991 रुपये एवं सुनील शर्मा पर 17,825 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी अभियान में मृत्युंजय सिंह, मानव बल सुमन सौरभ व रोहित कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version