24 को ओपेन बिहार बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप
कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा 24 दिसंबर को मुंगेर में ओपेन बिहार बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
मुंगेर. कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा 24 दिसंबर को मुंगेर में ओपेन बिहार बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव हरिमोहन सिंह ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदेश में नृत्य कला के छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करना है. इसमें बिहार स्टेट के सभी जिलों के सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी का चयन महाराष्ट्र में जनवरी में आयोजित होने वाले 10वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप-2024 के लिए अलग-अलग आयु वर्ग एवं अलग-अलग इवेंट्स कैटेगरी के लिए किया जाएगा. इसके अंतर्गत बैटल इवेंट, म्यूजिकल योगा, क्लासिकल इवेंट, ट्रेडिशनल इवेंट, मॉडर्न (मिक्सर) इवेंट, वेस्टर्न इवेंट, फेईगन स्टाइल इवेंट आयोजित होंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है